शुक्रवार को हिंसा के दौरान हुई पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेजा गया. 64 वयस्क आरोपियों को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है. चार नाबालिग पत्थरबाजों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस ने रात को रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पत्थरबाजों की पेशी कराई थी. हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को भी जेल भेजा गया.